नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं हम जानेगे की Cryptocurrency क्या है ओर कैसे काम करती है आपने भी कभी न कभी या कही पर भी क्रीपटोंकरन्सी का नाम जरूर ही सुन होगा तो आज के इसी टॉपिक को गहराई से समझने का प्रयास करते है |
Crypto Currency ओर उसके प्रकार ?
crypto currency एक digital money जोकि सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध है हम लोग इससे फिजिकल लेन देन नही कर सकते हैं
इन क्रिप्टोकरेंसी के उपर किसी भी गवर्मेंट का कोई हाथ नहीं होता क्योंकि यह decentralized करेंसी होती है इसलिए लिए ही उनके उपर न किसी सरकार या एजेंसी या फिर बोर्ड का कोई भी अधिकार नही होता जिसके चलते इसके मूल्य को रेगुलेट नही करा जा सकता।
क्रिप्टो करेंसी को डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार का देखा जाए तो digital asset है जिसका इस्तेमाल हम चीजों की खरीदारी या फिर सर्विस के लिए करा जाता है इन करेंसी मैं cryptography का उपयोग होता है।
क्रिप्टो करेंसी के प्रकार ?
जैसा की अभी हमने जाना की आखिर cryptocurrency क्या है अब जानते है की यह होती कितने प्राकर की है वैसे तो crypto currency bohot प्रकार की होती है पर उनमें से कुछ ही इसी है जो की काफी अच्छा परफॉर्म करती है उन्हे आप बिटकॉइंन के अलावा भी इस्तेमाल कर सकते है।
Bitcoin currency ( BTC )
जब बात हो cryptocurrency की और बिटकॉइन का नाम न आए ऐसा तो हो ही नही सकता क्योंकि आप शायद जानते ही होंगे को बिटकॉइन ही दुनिया का पहला cryptocurrency है जिसे सतोशी नाकामोटो ने सन 2009 मैं बनाया था।
ये एक ऑनलाइन डिजिटल करेंसी है जिसे केबल गुड्स और सर्विस खरीदने के लिए इस्तेमाल करा जाता है. ये एक डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी है जिसके ऊपर कोई भी गवर्मेंट या फिर इंस्टीट्यूशन का कोई भी हाथ नहीं होता।
अब बात करे अगर हम बिटकॉइन के प्राइस की तो यह अब काफी बढ़ रहा गया है जिसकी कीमत लगभग 36 लाख 67 हजार.67 पैसा है। अब आप सोच सकते है यह कितना शक्तिशाली है।
Ethereum ( ETH )
Bitcoin के जैसे ही Ethereum भी open-source, decentralized blockchain-based computing platform है. इसके Founder का नाम है Vitalik Buterin. इसके Cryptocurrency token को ‘Ether’ भी कहा जाता है.
ये Platform इसके users को digital token बनाने में मदद करता है जिसकी मदद से इसे currency के तोर पर इस्तमाल किया जा सकता है. हाल ही में ही एक Hard Fork के होने से Ethereum दो हिस्सों में विभाजित हो गया है Ethereum (ETH) और Ethereum Classic (ETC). Bitcoin के बाद ये दूसरा सबसे जाना मन Cryptocurrency है।
Dogecoin (Doge)
Dogecoin की बनने की कहानी काफी रोचक है. इसे Bitcoin को मजाक करने के लिए कुत्ते से उसकी तुलना की गयी जो आगे चलकर एक Cryptocurrency का रूप ले लिया. इसके Founder का नाम है Billy Markus. Litecoin की तरह ही इसमें भी Scrypt Algorithm का इस्तमाल होता है।
आज Dogecoin की Market Value है $197 million से भी ज्यादा और इसे पुरे विश्व में 200 merchants से भी ज्यादा में accept किया जाता है. इसमें भी Mining दूसरों के मुकाबले बहुत जल्दी होती है।
Binance coin ( BNB )
Binance Coin क्रिप्टोकुरेंसी बिनेंस क्रिप्टो एक्सचेंज की मूल क्रिप्टोकुरेंसी है, जो वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है।
Binance को केवल 2017 में लॉन्च किया गया था, लेकिन अपने प्लेटफॉर्म पर व्यापार को सुविधाजनक बनाकर बहुत तेजी से विस्तार किया। क्रिप्टो ने 2017 में अपनी कीमत से एक लंबा सफर तय किया है जो कि सिर्फ $0.10 था जो 3 जनवरी 2022 को 5200% पर बढ़कर 5200% हो गया।
17 जनवरी को Coinmarketcap.com के अनुसार, Binance (BNB) लगभग 80 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ चौथे स्थान पर है।
Cryptocurrency में इन्वेस्ट कैसे करे?
चलिए अब जान लेते है की आखिर क्रिप्टो करेंसी मैं हम इन्वेस्ट कैसे कर सकते हैं
पहले तो आपको क्रिप्टो करेंसी मैं इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा सा प्लेटफार्म चुनना होगा क्योंकि अगर आप गलती से भी गलत प्लेटफार्म चुन लेते है या तो बो froud होते है या फिर आपको उस मैं जायदा फीस देनी पढ़ सकती है इसलिए सबसे पहले हमे एक बेस्ट प्लेटफार्म चुनना जरुरी है cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के लिए।
आज के समय मैं वैसे तो सबसे अच्छा cryptocurrency में इन्वेस्ट करने के लिए wazirx काफी शानदार प्लेटफार्म है आप इस से भी अपनी क्रिप्टो करेंसी मैं इन्वेस्टमेंट कर सकते है।
क्रीपटों करन्सी के फायदे ?
Cryptocurrency में fraud होने के chances बहुत ही कम हैं.
Cryptocurrency की अगर बात की जाये तो ये normal digital payment से ज्यादा secure होते हैं.
इसमें transaction fees भी बहुत है कम है अगर हम दुसरे payment options की बात करें तब.
इसमें account बहुत ही secure होते हैं क्यूंकि इसमें अलग अलग प्रकार के Cryptography Algorithm का इस्तमाल किया जाता है.
क्रीपटों करन्सी के कुछ नुकसान
जैसा की आपको पता है जैसे हर चीज के कुछ न कुछ फायदे होते है उसी प्रकार से नुकसान भी होते है
Cryptocurrency में एक बार transaction पूर्ण हो जाने पर उसे reverse कर पाना असंभव होता है क्यूंकि इसमें वैसे कोई options ही नहीं होती है
अगर आपका Wallet के ID खो जाती है तब वो हमेशा के लिए खो जाती है क्यूंकि इसे दुबारा प्राप्त करना संभव नहीं है. ऐसे में आपके जो भी पैसे आपके wallet में स्तिथ होते हैं वो सदा के लिए खो जाते हैं.
तो आशा करता हूं दोस्तो आज के इस आर्टिकल से आपको क्रिप्टो करेंसी क्या है सीखने को मिला होगा हमने हिंदी में पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है और मुझे उम्मीद है आपको क्रिप्टो करेंसी समझ में आ गई होगी की होती क्या है और कैसे काम करती है।