नमस्कार दोस्तो अगर आप लोग भी घर पर बैठे बैठे सिर्फ अपना समय व्यतीत कर रहे है और चाहते है को आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सके तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है क्योंकि आज के इस आर्टिकल मैं हम लोग जानेंगे की आप कैसे घर बैठे बिना पैसे खर्च करे पैसे कैसे कमा सकते है।
जैसा की आप लोग जानते ही है की आज के समय मैं हर व्यक्ति ऑनलाइन काम की तलाश कर रहा है और हर दिन ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाए यह सब सर्च करके नए नए रास्ते ढूंढ रहा है पर कोई भी घर बैठे पैसे कमाने वाला काम उसे नही मिलता है।
पर हम आपको बता दें अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते है और तो ysense साइट आपके लिए ही है जी हां यह एक सर्वे बेस साइट है जहा पर आप बस थोड़ा काम करके घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते है।
Ysense से पैसे कैसे कमाए?
Ysense वेबसाईट से आप कितना कमा सकते है इसका अंदाजा तो नही लगाया जा सकता क्योंकि यह आप जितना जायदा समय देते है उतने ज्यादा पैसे कमाते है अगर आप हर दिन के सिर्फ 5 घंटे भी इस काम में देते है तो भी आप हर दिन $5 से लेकर कम से कम $15 तक आराम से कमा सकते है।
हालांकि यह जरूरी नहीं है कि आप लगातार दिन भर इस वेबसाइट को अपना टाइम दें और इस में लगे रहें। बस आसान सी बात यह है कि आप जितना समय इस वेबसाइट पर देंगे उतना ही घर बैठे कमा सकेंगे। कुछ लोग तो इस वेबसाइट के जरिए 1 दिन में $50 से भी ज्यादा कमाते हैं और कुछ लोग पूरा दिन लगाने के बाद भी $1 भी नहीं कमा पाते है।
Ysense क्या है?
चलिए पहले जान लेते है की आखिर ysense क्या है कुछ जगह पर ySense को ClixSense के नाम से भी जाना जाता है। साल 2007 में कैलिफोर्निया मैं एक स्टार्टअप के तौर पर ySense की शुरुआत हुई थी। शुरुआत में इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य पे टू क्लिक था। हालांकि साल 2017 के दौरान इस वेबसाइट को नए रूप में तैयार किया गया जहां पर लगने वाला शुल्क पूरी तरह से हटा दिया गया था। कुछ समय के बाद ySense की टीम ने मिलकर पे-पर-टास्क, और सर्वे के लिए इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना शुरू किया। आखिरकार इसे जीपीटी वेबसाइट के रूप में जाना गया।
इस साइड में एक और ऑप्शन था जिसे पेपल के रूप में जाना गया। यह ऑप्शन ySense टीम ने साल 2007 में ही वेबसाइट के साथ जोड़ दिया था जिसकी मदद से यूजर्स को समय-समय पर फायदा दिया जाता था
इस वेबसाइट के जरिए से अब तक छह मिलियन लोगों ने लगभग $ 40,000,000 की कमाई की है। ySense वेबसाइट दुनिया के हर देश में उपयोगकर्ताओं को फ्री में रजिस्ट्रेशन की सुविधा देता है। अगस्त 2019 में इस वेबसाइट को और बेहतर बनाते हुए इस वेबसाइट की रीब्रांडिंग करके नई डोमेन के साथ जोड़ा गया। जिसे बाद में ySense के नाम से जाना गया।
Ysense के साथ कैसे जुड़े?
यदि आप पैसा कमाने के लिए ySense पर साइन अप करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ClixSense की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपसे पेमेंट का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा उसके बाद अब यूजर इंटरफेस पर पहुंच जाएंगे।
ySense पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने पर क्लिक करना होगा जहां पर आपको एक तस्वीर दिखाई देगी। उसके बाद ज्वाइन ना हो के बटन पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी जैसे आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। फिर आपसे आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन पूछी जाएगी जैसे आपका नाम उपयोगकर्ता का नाम और आपका सरनेम आदि।
Ysense से किस तरह पैसे कमा सकते है?
आप लोगो के दिमाग में भी यही सवाल उठ रहा होगा की आखिर हम ysense से किस तरह से पैसे कमा सकते है हम आपको कुछ तरीके बताते है जिन के जरिए आप ysense से आराम से पैसे कमा सकते है।
1. आप कितनी बार वेबसाइट पर चेकइन करते हैं आप डेली चेक इन करके भी पैसे कमा सकते है।
2. आप कितनी बार ऑफर पर काम करते हैं
3. आप कितने टास्क कंप्लीट करते हैं)
4. आप कितने सर्वे में भाग लेते हैं
5. आपको कितने रेफरल मिलते हैं
यह कुछ तरीके है जिनसे आप आराम से पैसे कमा सकते है और ये सब काफी आसान है।
ऑनलाइन task करके पैसे कमाए?
Appen आपको कई तरह के ऑनलाइन छोटे-छोटे टास्क देता है। जिन्हें पूरा करने के बाद फेमस कंपनियां क्राउडसोर्सिंग सॉल्यूशन देती हैं. इन छोटे टास्क को करके आपको वैसे कोई फायदा नहीं होगा लेकिन अगर आप इनके साथ लंबे समय तक जुड़े रहते हैं और उन्हें कंप्लीट करते हैं तो आपको लंबे समय तक अच्छी कमाई करने का साधन मिल जाता है. सबसे बड़ा फायदा यह होता है इनके साथ लंबे समय तक जोड़ने से आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है और ट्रस्ट बना रहता है और नई-नई एक्टिविटीज में भाग लेने का मौका मिलता रहता है.
बट आप को ध्यान में रखना है कि कोई भी एक्टिविटी में भाग लेने से पहले उसके इंस्ट्रक्शन को ध्यान से जरूर पढ़ें और उसके बाद ही सही से रिस्पांस करें. कई बार ऐसे छोटे टास्क में कई सारे सवाल छुपे होते हैं जिनका जवाब ढूंढना होता है. जब आप ऐसे टास्क कंप्लीट कर लेते हैं तो कभी-कभी आपको $5 से लेकर $50 तक का फायदा भी हो जाता है।
ClixSense ( Ysense ) एफलिएट प्रोग्राम
एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से भी आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. यह सुनहरा मौका आपको ySense वेबसाइट के जरिए भी मिलता है. जब आप अपना अकाउंट इस वेबसाइट पर बना लेते हैं और दूसरों को भी बनाने के लिए कहते हैं तो जो भी आप के जरिए अपना अकाउंट बनाता है तो उसके बदले आपको 20% कमीशन दिया जाता है
मान लीजिए की अगर आप अपने अकाउंट की मदद से 100 लोगों को इस वेबसाइट से जोड़ते हैं तो 30 दिन बाद आपका कमीशन बढ़ाकर 25% कर दिया जाता है और 200 लोगों को जोड़ने के बाद आपका कमीशन 30% से भी ज्यादा का कर दिया जाता है
इसके अलावा आपको साइनअप बोनस भी मिलता है जो कि $0.10 से लेकर $0.30 तक हो सकता है. Mystats के विकल्प में जाकर आप देख सकते हैं कि आपने एफिलिएट के जरिए कितनी कमाई की है और कितने रेफरल के जरिए अकाउंट खोले गए.
तो आशा करता हूं दोस्तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद रहा होगा क्योंकि इस आर्टिकल मैं हमने पूरी जानकारी दे दी है की आप कैसे घर बैठे पैसे कमा सकते है और आसानी से एक अच्छा पैसा कमा सकते है बो भी ysense के जरिए अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे और उन्हें भी कमाने का मौका दें।