स्टॉक मार्केट (Stock Market) क्या है? – नमस्कार दोस्तो आपने कभी न कभी स्टॉक मार्केट नाम तो सुना होगा चाहे किसी टीवी पर या किसी के मुंह से तो आज हम इसी के उपर विचार करेंगे की आखिर शेयर बाजार या फिर जिसे हम शेयर मार्केट भी कहते है तो यह क्या चीज है और इसमें हम इन्वेस्ट कैसे कर सकते है।
स्टॉक मार्केट (Stock Market) क्या है?
स्टॉक मार्केट एक ऐसा व्यापार मंडल है जहा पे सारी कंपनी खुद को लिस्ट करके रखती है और अपने शेयर बेचती है और हम और आप जैसे लोग उन शेयर को खरीदते है ओर उन कॉम्पनी के हम एक छोटे हीसेदार बन जाते है फिर चाहे बो अंबानी की रिलायंस कॉम्पनी हो या फिर अदानी की कॉम्पनी इन कॉम्पनी मैं अगर आप लोग इनवेस्टमेंट करते है तो आप इन कॉम्पनी के एक हीसेदार बन जाते है |
शेयर मार्केट एक एसी जगह है जहा से लोगों के सपने बड़े होने लगते है शेयर बाजार मैं कोई भी कॉम्पनी हो उन कॉम्पनीस के शेयर के प्राइस घटते बढ़ते रहते है किसी भी कॉम्पनी के सैम प्राइस नहीं रहते है देखा जाए तो यह बुल ओर बेयर का हमेशा बराबर का जोर रहता है यह पे आपको रिस्क ओर प्रॉफ़िट दोनों मिलते है|
शेयर बाजार ( share market ) मैं आपको काफी कॉम्पनी के शेयर मिलते है जहा पर आप अपनी पसंदीदा कंपनी के हिसाब से किसी भी कंपनी मैं इनवेस्टमेंट कर सकते है लेकिन यह पर आपको जोखिम भी मिलता है क्यूंकी शेयर की वैल्यू मार्केट के हिसाब से घटती ओर बढ़ती रहती है |
शेयर मार्केट के अंदर आपको दो प्रकार के शेयर देखने को मिलते है – Equity और Preference Share एक्विटी शेयर मैं आप कंपनी के मालिक बनते है मतलब की एक उस कॉमपनी के हीसेदार बनते है ओर प्रॉफ़िट के हिसाब से डिविडेंट मिलता है | बही पर दूसरी जगह प्रेफ्रन्स शेयर आपको एक फिक्स डिविडेंट ही मिलता है लेकिन आप उस कंपनी के मालिक नहीं बनते है |
शेयर मार्केट कौन चलता है?
आपने कभी न कभी सोच ही होगा की इतने बड़े शेयर बाजार को आखिर चलाता कौन होगा तो हम आपको बात दें की शेयर मार्केट सेबी चलती है sebi यानि security एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ( SEBI ) एक रेग्यलटोरी अथॉरिटी है जिसे जिसे sebi ऐक्ट 1992 के अंतर्गत स्थापित किया गया था सेबी एक प्रमुख रेग्यलटोरी है भारत मैं स्टॉक एक्सचेंज की |
शेयर मार्केट कैसे काम करता है ?
शेयर मार्केट कैसे चलता है यह सवाल हर नए इनवेस्टमेंट करने के वाले व्यक्ति के दिमाग मैं या मन मैं होता ही है हम आपको बताते है की आखिर शेयर मार्केट असल मैं काम कैसे करता है स्टॉक मार्केट एक एसी जगह है जहा पर सभी कॉम्पनी अपने शेयर बेचती है ओर जो शेयर मार्केट मैं इन्वेस्ट करना चाहता है बो खरदिते है जिनसे की दोनों ही को लाभ कमाने का मोका मिलता है यह सारा लेन ऑनलाइन ही होता है जिससे की आप अपने घर पर बैठे बैठे किसी भी स्टॉक मैं buy/sell कर सकते है |
शेयर बाजार मैं दो प्रकार के भाग होते है – प्राथमिक बाजार ओर दित्य बजार |
प्राइमेरी मार्केट मैं कॉम्पनी अपने शेयर पब्लिक को ऑफर करती है जिसे हम आईपीओ IPO के नाम से जानते है जिसकी फूल फॉर्म Initial public offering है जब कोई इनके शेयर खरीदता है तो कॉम्पनी को पैसे मिलते है |
द्वितीयक बाजार मैं पहले से खरीदे गए शेयर का लेन देन होता है जिस मैं की निवेशक एक दूसरे से शेयर खरीदते बेचते है |
शेयर बाजार को समझने से पहले शेयर बाजार के बेसिक चीजों को समझना जरूरी है जैसे की bse सेंसेक्स निफ्टी 50 ओर भी काफी चीजों को समझना जरूरी है |
Demat Account क्या है ?
अगर आप स्टॉक मार्केट मैं निवेश करना चाहते है तो आपके पास डेमते अकाउंट होन जरूरी है demate account आपके शेयर की होल्डिंग के लिए होता है जहा पे आपके खरीदे गए शेयर बेचे गए शेयर की पूरी जानकारी होती है | demate account आप लोग लोग घर बैठे बैठे खोल सकते है |
Note – बिना demate अकाउंट आप स्टॉक मार्केट मैं इनवेस्टमेंट नहीं कर सकते है |
Demat Account कहा खोले ?
अगर आप लोग भी यही सोच के परेशान है की demate अकाउंट कहा खुलवाए तो हम आपको नीचे कुछ अच्छे ब्रोकर के नाम दे दिए है आप इन मैं से किसी मैं भी खुलवा सकते है |
- angel one
- zerodha
- paytm money
- shoney
- 5 paisa
- Upstox
यह कुछ अच्छे ब्रोकर है यह पर आप अपना demate अकाउंट खोल सकते है ओर अपनी इनवेस्टमेंट जर्नी को शुरू कर सकते है |
शेयर बाजार कब खुलता है ?
आप मैं से कुछ लोगों को लगता है की स्टॉक मार्केट हमेशा खुला रहता है तो आप गलत है |
स्टॉक मार्केट सुबह के 9:15 से लेकर 3:15 तक खुलता है आप इस बीच मैं कभी भी शेयर खरीद ओर बेच सकते है |
शेयर बाजार कितने दिन खुलता है ?
हमारा भारतिये बाजार monday से लेकर friday तक खुलता है मतलब की हपते मैं सिर्फ 5 दिन अपना बाजार खुलता है ओर saturday ओर sunday अपना बाजार बंद रहता है इस दिन न आप इन्वेस्टइंग या ट्रैडिंग कुछ नहीं कर सकते इस दिन अपना बाजार ओर बिदेशी बाजार पूरी तरह बंद रहता है |
शेयर बाजार मैं किन किन बातों का ध्यान रखें ?
- रिस्क मानेगमेंट
कोई भी शेयर खरीदते समय अपना रिस्क मनेगमेंट को ध्यान रखे शुरुआती समय मैं थोड़े ही कैपिटल के साथ इनवेस्टमेंट करे एक दम जायद पैसा न लगाए जिससे की आपको बाद मैं जायद परेशानी न हो |
स्टॉक मार्केट रिसर्च ?
स्टॉक मार्केट मैं अगर आप निवेश कर रहे है तो सबसे पहले पूरी रिसर्च करे जानकारी ले बिना रिसर्च के निवेश करना बोहोत जोखिम भरा हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले कॉम्पनी की फाइनैन्शल रेपोर्ट्स ओर मार्केट ट्रेंड्स को ध्यान से स्टडी करे जिससे की आपके लॉस के चांस कम हो जाए ओर आप लॉंग टर्म या शॉर्ट टर्म मैं एक अच्छे अमाउन्ट का पैसा कमा सके |
- शेयर कब खरीदें ?
शेयर बाजार मैं निवेश करने से पहले आप अपनी पसंदीदा कॉम्पनिस का भी चयन कर सकते है पर जरूरी बात यह की आप जिन कॉम्पनी मैं इन्वेस्ट कर रहे है उसके फाइनैन्शल रेपोर्ट्स बैलन्स शीट मार्केट ट्रेंड इन सब को थोड़ा समय लगा के अच्छे से अनलियस करके ही इन्वेस्ट करे अगर आपको लगे की यह कॉम्पनी की फाइनैन्शल कन्डिशन स्ट्रॉंग है एण्ड यह आगे चल के अच्छा पर्फॉर्म करेगी तो आप उन शेयर मैं इन्वेस्ट कर सकते है |
- शेयर कब बेचे ?
आप शेयर बेचने से पहले कॉम्पनी के वित्तीय ओर मार्केट ट्रेंड को अच्छी तरह से पढ़ कर स्टॉक प्राइस के मूवमेंट को ट्रैक करकर स्टॉक को सेल कर सकते है जब आपको लगे की कॉम्पनी का कुछ बोहोत बड़ा लॉस हो रहा हो या फिर कुछ नेगेटिवे न्यूज चल रही हो एण्ड मार्केट उस कॉम्पनी के शेयर को नीचे की तरफ लेके जा रहा हो तो आप शेयर को सेल कर सकते है ओर एक अच्छा पैसा कमा सकते है |
आज के इस आर्टिकल से आपने काफी कुछ सिख होगा तो यह रहे कुछ आपके लिए इनवेस्टमेंट के टिप्स ओर ज्ञान बाकी ओर एसे finance से जुड़ी खबरे ओर जानकारी आपको एसे ही हमारे ब्लॉग पे मिलती रहेगी |